8/12/2016 / नोएडा। नोएडा के गांव के पास बन रहे मेट्रो स्टेशन का नाम गांव के नाम पर रखे जाने का मामला जोर पकड़ने लगा है। गुरुवार को सपा प्रत्याशी अशोक चौहान के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल एनएमआरसी अध्यक्ष संतोष यादव से मिला। साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपकर मेट्रो स्टेशन का नाम गांव के नाम पर रखे जाने की मांग की गई। प्रतिनिधि मंडल ने नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक संतोष कुमार यादव से मुलाकात कर उन्हें अवगत कराया कि नोएडा के विकास मे यहां के गांवों का अतुल्य योगदान रहा है। नागरिकों के सुगम आवागमन और मेट्रो के विस्तार के लिए ग्रामीणों ने अपनी जमीन कौड़ियों के भाव दी। अब यहां के गांवों की पहचान विलुप्त होती जा रही है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रतिनिधिमंडल ने संतोष यादव से निवेदन किया कि गांवों का अस्तित्व बचाने के लिए नोएडा रेल कोर्पोरेशन के अंतर्गत आने वाले मेट्रो स्टेशनों का नाम गांवो के नाम पर रखा जाए। साथ ही स्थानीय निवासियों को योग्यता के आधार पर सबसे पहले रोजगार उपलब्ध कराये जाएं जिससे गांवों की विलुप्त होती पहचान को बचाया जा सके।
सपा प्रत्याशी अशोक चौहान ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण नेे ग्रामीणों की जमीन का अधिग्रहण तो कर लिया, लेकिन उनके रोजगार के बारें में कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई। आज गांव के अधिकांश युवा बेरोजगार है। नोएडा मेट्रो में प्राथमिकता के आधार पर ग्रामीणों को रोजगार देकर उनकी बेरोजगारी को दूर किया जा सकता है। इस अवसर पर संतोष कुमार यादव ने कहा कि ग्रामीणों की मांग जायज है। आगामी मीटिंग मे वह इस प्रस्ताव को रखेंगे क्योंकि यह मांग किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं है। इसका लाभ नोएडा के स्थानीय निवासियों को होने वाला है। इस अवसर पर रविंद्र चौहान, राम सिंह, उदयपाल यादव, अजीत सिंह समाज सेवी, इंशा राम, धर्म पंडित, श्रीराम तोमर, दुलीचंद , नबिया प्रधान, धर्मेंद्र चौहान, सुनील कुमार,चंद्रप्रकाश गौड़, सतपाल यादव, जितेंद्र यादव और राम सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।