नेतागण हुए दुरुस्त और सफाई अघिकारी हुए सुस्त
3/10/2016/नोएडा/सैक्टर-55 में गाँधी जयन्ती व लाल बहादुर शास्त्री (पूर्व प्रधानमंत्री) के दिन स्वच्छ भारत अभियान के तहत सैक्टर-55, नव ऊर्जा युवा मंच एवं भारतीय जनता पार्टी नोएडा के कार्यकर्ताओं ने स्वच्छ भारत जन जागरण अभियान के तहत गली मोहल्ला तक पहुंच-पहुंच कर लोगों को जागरूक करने एवं माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिये कल माननीय मंत्री डा. महेश शर्मा के प्रेरणा से व उनकी उपस्थिती में सैक्टर-55 के मुख्य मार्ग से सफाई अभियान प्रारंभ किया। साथ में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती विमला बाथम ने भी इस अवसर पर उपस्थित होकर सफाई अभियान किया। वही सफाई कर्मी सोते नजर आये । नव ऊर्जा के कार्यकर्ताओं ने शहर के अलग-अलग जगहों से टोलिया बनाकर इस स्वच्छ भारत अभियान को किया और समापन नोएडा स्टेडियम पर हुआ। माननीय मंत्री डा. महेश शर्मा जी ने युवाओं के इस प्रयास की सराहना की। जिस तरह से यह युवा नोएडा में स्वास्थ्य अभियान के मिशन को लेकर चल रहे है। निरंतर यह सैक्टर, गाँव व कालोनियों में सफाई करते है। मैं इन सभी युवाओं को इस मिशन को आगे बढाने में पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान करता हूँ। माननीय विधायक विमला बाथम ने भी सभी इस मिशन में जुड़े युवाओं को शुभकामनायें दी। भारतीय जनता पार्टी नोएडा महानगर के कार्यकर्ता ने हैबतपुर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत माँ भगवती देवी स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ स्कूल प्रागंण व हैबतपुर में सफाई अभियान चलाकर क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर उपस्थित राजन श्रीवास्तव, संजय बाली (सांसद प्रतिनिधि), डिम्पल आनंद, करूणेश शर्मा, सुशील शर्मा, मनोज गुप्ता, विनोद शर्मा, प्रमोद बहल, बब्लू यादव, दुलीचन्द, मनमोहन चैहान, पंकज झा, मीना बाली, भव्य वैद, पुष्कर शर्मा, दीपक चैधरी, प्रमोद प्रजापति, अभय प्रजापति, मुखत्यार प्रजापति, सचिन कुमार, पुनीत शुक्ला, दिलीप पाल, लक्ष्य, बब्लू सिंह, अंकुश, सौरभ तिवारी, पंकज पाण्डेय, बादल सिंह, लक्ष्मण मिश्रा, जैद सैफी, अंकित मेहरा आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे। वही दूसरी तरफ गांवो में सफाई कर्मी सफाई न करके चैन की दिन सो रहे है लगता है सफाई विभाग लोगो की शिकायत पर घ्यान ना देकर सफाई कर्मी को नालिया साफ ना करने के लिए बढ़ावा दे रहे है ऐसे में सफाई कर्मी पैसे लेकर घरो का कूड़ा उठाते है
