सडक़ किनारे घायल हालत में मिला, उपचार के दौरान हुई मौत
गाजियाबाद इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित एनएच-24 के छिजारसी कट के पास नोएडा की एक कंपनी का कर्मचारी अचेत अवस्था में मिला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कंपनीकर्मी के शरीर पर प्रेस से जले का निशान है। साथ ही उसके शरीर पर चोट के कई अन्य निशान मिले है। परिजनों का आरोप है कि कंपनीकर्मी को गर्म प्रेस से जलाया गया है। साथ ही उसे बिजली के तार से करंट देकर हत्या की गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
जानकारीके अनुसार, हरदोई निवासी सोनू (23) अपने फूफा शिव कुमार के साथ लालकुआं में किराए के कमरे में रहता था और नोएडा सेक्टर 63 की एक कंपनी में कार्यरत था। मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे सोनू घर से कंपनी के लिए निकला और करीब 9 बजे वह कंपनी पहुंच गया था। परिजनों का कहना है कि मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे इंदिरापुरम पुलिस ने उन्हें कॉल करके सोनू के घायल होने की सूचना दी थी। पुलिस ने बताया था कि सोनू की आहिंसा खंड स्थित शांति गोपाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। जब वे लोग अस्पताल पहुंचे तो सोनू की मौत हो चुकी थी। परिजनों का आरोप है कि सोनू की पीठ पर प्रेस से जले के निशान मिले है। साथ ही हाथों पर बिजली के करंट से जलाए जाने के निशान है। परिजनों का आरोप है कि कंपनी मालिक अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर सोनू की हत्या की और पुलिस से बचने के लिए शव को कंपनी से करीब दो किमी दूर सडक़ किनारे फेंक दिया। परिजनों का आरोप है कि सोनू की हत्या कर शव को ऐसे ही सडक़ किनारे नहीं फेंका गया। आरोपियों ने सोनू के कान में मोबाइल की लीड लगाई और एक पेड़ के सहारे रख दिया। जिससे दूर से राहगीरों को लगे कि कोई पेड़ के नीचे बैठ कर आराम कर रहा है। मृतक सोनू के पास से पुलिस ने मोबाइल बरामद किया था। पुलिस का कहना है कि स्थानीय लोगों ने सडक़ किनारे युवक को पड़ा देख पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के मोबाइल के आधार पर उसकी शिनाख्त की थी