24/11/2016 / नोएडा। ठंड के मौसम में जरूरतमंद गरीबों को राहत देने के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को सेक्टर-120 स्थित आरजी रेसीडेंसी सोसाइटी में जगह-जगह गर्म कपड़े दान करने के लिए बॉक्स रखे गए। इन बॉक्सों में सोसाइटी के लोगों को अपने पुराने गर्म कपड़ों काे दान करने के लिए मुहिम चलाई गई।
आरजी रेसीडेंसी के लोगों ने इस मुहिम की शुरुआत की जिसका स्लोगन गर्म कपड़ो का दान, करेगा जरुरतमंदो की ठंड से रोकथाम रखा गया। सोसायटी के लोगों ने आसपास के अन्य लोगों को जागरूक करने के लिये पूरी बैनर और पोस्टर लगाए है। जिनमें अधिक से अधिक गर्म कपड़ो को दान करने की अपील की गई है। साथ ही लोगों को यह समझाने की कोशिश की गई है कि उनके द्वारा प्रयोग में न आने वाले गर्म कपड़े किसी जरुरतमंद को इस ठण्ड में अनेक रोगों और ठंड से बचाने में कितने कारगर साबित हो सकता है। इसके अलावा सोसाइटी के लोगों को शनिवार तक दान करने को कहा गया है। इसके साथ ही सोसायटी में हेल्थ कैंप का भी आयोजन हुआ जिसमें ठण्ड से रोकथाम के उपाय और बीमार होने से कैसे बचा जा सकता है इस पर चर्चा की गई।