10/02/2018/नोएडा/ गन्ना मूल्य को लेकर चीनी मिलों द्वारा किये जा रहे गन्ना किसानों के आर्थिक शोषण ओैर उसपर शासन प्रशासन की खामोशी पर अखिर गन्ना किसानों के सब्र का पैमान आज छलक ही गया जिसका परिणाम आज कलेक्ट्ेट परिसर में उस समय दिखाई दिया जब सैकडों की संख्या में वहां पहुचेंं किसानों ने प्रशासन और मिल विरोधी जबरदस्त नारों के साथ प्रर्दशन किया। लगातार हो रहे अपने शोषण से बुरी तरह नाराज किसानो ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर ऐसा जमावडा किया जिससे लगा जैसे पूरे प्रशासन पर उन्होनें कब्जा कर लिया हो, जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराने की मंशा लेकर आये किसानों को जब यह पता चला कि जिलाधिकारी कोर्ट पर व्यस्त हैं इस पर उनका विरोध और भी तेज हो गया, ज्ञापन लेने पहुंचें नगर मजिस्ट्ेट पी डी गुप्त से किसानों ने अपना विरोध जताते हुए कहा कि जब तक जिलाधिकारी हमारी समस्याओं को सुनने और उनका समाधान कराने नहीं आते तबतक हम सभी यहीं पर धरना देगें। बुरी तरह उत्तेजित किसान काफी देर तक भ्रष्ट प्रशासन मुर्दाबाद, किसान एकता जिन्दाबाद और मिल प्रबंधन के विरूद्व प्रर्दशन करते रहे।
