> ग्रेटर नोएडा। अथॉरिटी गांवों में गंदगी का बुरा हाल है। अथॉरिटी की अनदेखी के कारण लोग डेंगू, चिकनुनिया और बुखार से त्रस्त हैं। ग्रेटर नोएडा से सटे बिरौंडी चक्रसेनपुर में गंदगी से लोगों का बुरा हाल है। गंदगी का अालम यह है कि गांव का तालाब जंगल बन गया है। तालाब में पानी है, लेकिन वह दूर-दूर तक दिखाई नहीं पड़ता। गांव की गलियों में भी गंदगी के ढ़ेर लगे हैं। गांव के जितेन्द्र मावी ने बताया कि सफाई के लिए गांव के लोग कई बार ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अफसरों से मिल चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। गंदगी के चलते गांव में बीमारी फैल रही है। गांव के हर घर में कोई न कोई डेंगू, चिकनगुनिया और वायरल फीवर की चपेट में है। इस गांव की जमीन साल 2002 में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने अधिग्रहित की थी। लेकिन गांव में न तो अथॉरिटी के सफाई कर्मी आते हैं और न ही फॉगिंग कराई जाती है। इससे मच्छरों का प्रकोप गांव में बढ़ता जा रहा है।
