16-3-018/गाजियाबाद :जहरीली शराब कांड में चार लोगों की मौत के मामले में पुलिस अभी तक फरार चार आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। मृतकों के परिजनों की शिकायत पर खोड़ा पुलिस ने तीन महिला समेत पांच के खिलाफ जहरीला पदार्थ पिलाने और गैर इरादतन हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज किया है। जिसमें से पुलिस अब तक एक ही आरोपी को गिरफ्तार कर सकी है। वहीं पुलिस का कहना है कि दो टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रहीं हैं। खोड़ा पुलिस की गिरफ्त से शराब बेचने वाली फुलवा, प्रमिला, सुनील व उसकी मां फरार हैं। पुलिस चारों की तलाश में दबिश दे रही है। मंगलवार से बृहस्पतिवार शाम तक पुलिस की दो टीमों ने कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन चारों में से एक भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी।जहरीली शराब पीने से उपचाराधीन श्रीनिवास की तबीयत में सुधार है। उनका दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया कि हालांकि वह अभी बोल नहीं रहे हैं।खोड़ा में जहरीली शराब पीने से चार की मौत के बाद अन्य थानों की पुलिस की नींद टूटी है। सभी थाने की पुलिस अपने क्षेत्र में शराब बेचने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेज रहीं हैं। जिन स्थानों पर शराब या गांजा बेचा जाता है। वहां पर पुलिस लगातार दबिश दे रही है। साहिबाबाद थाना पुलिस ने दो दिन में दस शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वहीं इंदिरापुरम थाना पुलिस दो दिन में चार लोगों को गिरफ्तार जेल भेजी है। सभी के पास से दिल्ली और हरियाणा मार्का की शराब बरामद हुई हैं।