28/7/2018 / गाजियाबाद / खोड़ा थाना क्षेत्र के लोकप्रिय विहार में एक 4 मंज़िला बिल्डिंग अचानक गिर गई । बिल्डिंग का मलबा पास की सर्विस रोड पर फेल गया हैं । सूचना पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुची हैं । मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है । हालांकि अधिकारियों का कहना है कि लोगो को यहां से पहले ही हटा दिया गया था। लेकिन बचाब टीम फिर भी तलाश में जुटी है कि शख्स इसमें दबा हुआ ना हो । बीती 18 तारीख को बड़ी हाइड्रोलिक क्रेन इस बिल्डिंग में घुस गयी थी ।जिसकी वजह से इसके पिलर में क्रेक आ चुके थे । और इसे रिपेयर कराया जा रहा था । लेकिन आज दोपहर इसमें क्रेक के बढ़ने की सूचना के बाद पुलिस अधिकारियों के अनुसार इसे खाली कराया जा चुका था। और बिल्डिंग गिरते समय इसमें कोई मौजूद नही था। लेकिन बिल्डिंग सर्विस रोड पर आ गिरी है जिसके चलते आशंका है कि कुछ लोग इसमें दबे हो सकते है । लोगो की भारी भीड़ यहां मोके पर जमा है । बचाव और राहत कार्य किया जा रहा है । आला अधिकारी मौके पर पहुच चुके हैं।
रितु महेश्वरी / डीएम