11/8/2018/गाजियाबाद / दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लूट हत्या चोरी डकैती जैसे मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है । पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी बदमाश अपने नापाक मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं ।जिसके चलते शनिवार को सुबह थाना खोड़ा कॉलोनी के गंगा विहार स्थित एक फ्लैट में कॉस्मेटिक का कार्य करने वाले एक युवक का लहूलुहान शव घर के अंदर बरामद हुआ है।शव को देख कर लगता है कि युवक की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है । आज सुबह युवक के परिजनों ने उसकी लाश को पड़े देखा तो आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।और मामले की जांच में जुट गई है फिलहाल मौके पर फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई है। और इस मामले की जांच में जुट गई है। उधर इस युवक की हत्या के बाद से इलाके के तमाम व्यापारियों में रोष व्याप्त है। मंगल बाजार इलाके की दुकानों को नाराज व्यापारियों ने बन्द कराया है।दीपक की हत्या की धारदार हथियार से घर के अंदर ही की गई है । युवक घर मे अकेला था। परिवार के अनुसार जनपद हापुड़ के कस्बा बहादुरगढ़ का रहने वाला 26 वर्षीय दीपक गोयल खोड़ा कॉलोनी में रहता था । उसने अपना एक नया मकान गंगा विहार ने बनाया था। और वह यहीं रह कर कॉस्मेटिक का कार्य करता था उसके एक रिश्तेदार भी पास में ही रहते थे ।उसके रिश्तेदारों ने बताया कि दीपक देर रात खाना खाकर अपने नए मकान गंगा विहार में चला गया था। लेकिन शनिवार की सुबह दीपक जब समय से नहीं लौटा तो उसे जाकर देखा गया जहां पर दीपक को लहूलुहान हालत में मृत अवस्था में पाया गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई । इससे पहले भी कुछ दिन पहले चोरी की वारदात उनके घर मे हुई थी । परिवार के अनुसार उनकी किसी से कोई दुश्मनी नही थी ।पूरे मामले में एएसपी रवि कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी। कि गंगा विहार स्थित एक फ्लैट में एक 26 वर्षीय दीपक नाम के युवक का लहूलुहान हालत में शव पड़ा हुआ है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और शव को देखकर शुरुआती जांच में ऐसा लगता है। कि युवक की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है ।और मौके की स्थिति को देखकर भी ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या से पहले मृतक के साथ काफी हाथापाई भी की गई है ।फिलहाल पुलिस इस मामले को कई एंगल से देख जांच में जुटी है । पुलिस के अनुसार जल्द ही इस हत्या का खुलासा कर हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा। हत्या की वजह अभी साफ नही हैं। वही घटना को लेकर स्थानीय लोगो मे रोष हैं। नाराज व्यपारियों ने इलाके के बाजार को भी बन्द करा दिया है।