नोएडा आजाद बिहार खोड़ा कॉलोनी की रहने वाली गर्भवती महिला की मौत कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती ना करने से मौत हो गई| इसमें डीएम के द्वारा जांच करने पर अस्पताल को दोषी माना गया है| जिसमें जिला अस्पताल ईएसआई जींस आप भी अस्पतालों को दोषी मानते हुए नोएडा डीएम ने उनको नोटिस जारी कर जवाब मांगा है| गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह थोड़ा निवासी 8 माह की गर्भवती महिला को परिजन तबीयत बिगड़ने पर ईएसआई जिला अस्पताल शिवालिक शारदा कॉटेज जेपी जेम्स और गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में भी लेकर गए थे| आरोप है कि सभी जगह इलाज न मिलने पर रात को ही नीलम और गर्भस्थ शिशु ने दम तोड़ दिया जिससे परिवार वालों हंगामा खड़ा कर दिया, इसके बाद इस केस की जांच की गई और जांच टीम ने 2 दिन तक विभिन्न अस्पतालों से दस्तावेज जुटाए और कर्मियों के भी बयान दर्ज किए |अब जिला प्रशासन ने गर्भवती की मौत के मामले में बरती गई लापरवाही सार्वजनिक की है और खराब रवैया ईएसआई अस्पताल के स्टाफ और अफसरों का सामने आया है|
