तीन दोस्तों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, एक आरोपी हिरासत में
-पुलिस का कहना शराब के नशे में थे सभी आरोपी, किसी बात को लेकर हुआ था विवाद
खोड़ा:
खोड़ा में शुक्रवार रात तीन दोस्तों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि सभी शराब के नशे में थे। किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ था। इस पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। अन्य दो हिरासत में हैं।
लोमान उर्फ कल्लू (21) नवनीत विहार में परिवार के साथ रहता था। वह आॅटो चलाता था। बृहस्पतिवार रात वह अपने खोड़ा काॅलोनी निवासी तीन दोस्त आमिर, नदीम और अनीस के साथ था। पुलिस के मुताबिक सभी ने देर रात तक शराब पी। रात एक बजे कल्लू का तीनों दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आमिर और अनीस ने कल्लू का हाथ पकड़ लिया। नदीम ने तमंचे से कल्लू को गोली मार दी। इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए।
—-
अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत:
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों की मदद से घायल कल्लू को इंदिरापुरम के एक निजी अस्पताल में ले गई, जहां पर पुलिस डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है। कल्लू के दो भाई गुफरान और फरमान हैं। पिता एहसान हृदयघात के मरीज हैं। उन्हें इस घटना के बारे में नहीं बताया गया है। पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
—-
बयान :
परिजनों की शिकायत पर आमिर, नदीम और अनीस के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।- राकेश कुमार मिश्र, सीओ इंदिरापुरम
