19/10/2016/नोएडा/ सैक्टर 12 स्थित भाऊराव देवरस विद्या मंदिर में हुए खेलो में विद्या मंदिर के बिद्यार्थिया ने बाजी मारी विद्या मंदिर में वालीबाल ,रस्साकशी ,खो -खो और कबडी,के खेलो का आयोजन किया गया था वर्गीकरण में अंडर- 14 अंडर- 17 और u -19 की टीमें खेली विद्या मंदिर की टीम ने खो -खो में पहला स्थान प्राप्त किया है जब कि अंडर- 17 के कबडी में डी० एस आर की टीम प्रथम रही और रस्साकशी के अंडर-14 मे लडकियाँ एवं लडके दोनो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । प्रथम स्थान करने वाली टीम को प्रमाण- पत्र और 100रूपये प्रति छात्र को इनाम के रूप में दिये गये