Home » एन सी आर » खेलो में विघा मंदिर ने बाजी मारी

खेलो में विघा मंदिर ने बाजी मारी

19/10/2016/नोएडा/ सैक्टर 12 स्थित भाऊराव देवरस विद्या मंदिर में हुए खेलो में विद्या मंदिर के बिद्यार्थिया ने बाजी⁠⁠⁠⁠ मारी विद्या मंदिर में वालीबाल ,रस्साकशी ,खो -खो और कबडी,के खेलो का आयोजन किया गया था वर्गीकरण में अंडर- 14 अंडर- 17 और u -19 की टीमें खेली विद्या मंदिर की टीम ने खो -खो में पहला स्थान प्राप्त किया है जब कि अंडर- 17 के कबडी में डी० एस आर की टीम प्रथम रही और रस्साकशी के अंडर-14 मे लडकियाँ एवं लडके दोनो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । प्रथम स्थान करने वाली टीम को प्रमाण- पत्र और 100रूपये प्रति छात्र को इनाम के रूप में दिये गये

About Laharen Aaj Ki

Laharen Aaj Ki is a leading Hindi News paper, providers pure news to all Delhi/NCR people. Here we have started our online official web site for updating to our readers and subscribers with latest News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*