20/7/2018/गाजियाबाद / थाना विजय नगर इलाके गुरुवार सुबह खुले नाले में गाड़ी गिर गई। हादसे में ड्राइवर मामूली रुप से घायल हुआ है। गाड़ी को चला रहे शख्स का कहना है कि गाड़ी की रफ्तार ज्यादा तेज नहीं थी। लेकिन पास में स्कूल होने की वजह से अचानक सामने महिला आ गई। और महिला को बचाने के चक्कर में गाड़ी खुले नाले में गिर गई। गाड़ी चला रहे शख्स की जान बाल बाल बची है। गाड़ी i10 Grand है ।जो बुरी तरह से डैमेज हो गई है। नाला करीब 12 फुट है।…,, हो सकता था कोई बड़ा हादसा यहां पर बताया जा रहा है पहले भी कई हादसे हो चुके हैं लोगों ने नगर निगम को शिकायत भी दे चुके हैं फिर भी नगर निगम कोई कार्यवाही करने को तैयार नहीं होता क्यों नहीं नगर निगम नाले के पास दीवार बनाता पास में छोटे बच्चों का स्कूल भी है पास मै हो सकते हैं बच्चे इस नाले का शिकार।