26/11/2016 / नोएडा। सेक्टर-9 व सेक्टर-10 स्थित जेजे कोलोनी और सेक्टर 16 मे शुक्रवार को सपा प्रत्याशी अशोक चौहान ने स्थानीय लोगों की समस्याएं को सुने और उनको राशन कार्ड वितरण किया। क्षेत्र की स्थानीय जनता ने बताया कि स्ट्रीट लाइट एक बार ख़राब हो जाती है तो ठीक नहीं होती। यहां की नालियां जाम पड़ी हैं, जिससे मच्छर उत्त्पन्न होते है। इस सब के बावजूद कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी नहीं होता। प्रशासनिक अधिकारी कॉलोनियों की अनदेखी करते हैं। अशोक चौहान ने विभागीय अधिकारियों से बात की और स्थानीय लोगाें को आश्वासन दिया की जल्द ही समस्याओं के समाधान के लिए बड़ा कदम उठाया जाएगा। इसके बाद खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ राशन कार्ड वितरित किया गया ताकि लाभार्थी उन स्मार्ट राशन कार्डों से राशन लेकर लाभ उठा सकें। अशोक चौहान ने कहा कि ये कार्ड बायोमेट्रिक राशन वितरण प्रणाली को ध्यान मे रख कर प्रिंट किए गए हैं। उन्होंने मौजूद स्थानीय निवासियों को बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खाद्य सुरक्षा योजना को लागू करवाया, जिससे जरुरत मंद लोग अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। सभी लोगों को राशन कार्ड, वोटर पहचान पत्र, आधार कार्ड जरूर बनवाने चाहिए ताकि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठा सके। इस अवसर पर राधेश्याम, सुरेश, मनोज यादव, अजीत विश्वास, मुफ़्ती मुबारक, अर्जुन प्रजापति, रोशनी, सूरज, वसीम और सबा करीम अन्य लोग मौजूद थे।
