21/11/2016/ नोएडा। ओएलएक्स पर आईफोन-6 देखकर खरीदना एक ट्रांसपोर्टर को महंगा पड़ गया। विक्रेता ने उन्हें फोन की जगह डमी थमा दिया। पीडि़त ने जेब से पैसे निकाले तो आरोपी हाथ से छीनकर ले भाग गया। पीडि़त ने कोतवाली सेक्टर- 24 में मामले की शिकायत दी है।
झाँसी के रहने वाले दिलीप इन दिनों दिल्ली के साकेत में अपने एक दोस्त से मिलने आए हुए हैं। झाँसी में उनका ट्रांसपोर्ट का काम है। दिलीप ने बताया कि शुक्रवार सुबह उन्होंने ओएलएक्स पर आईफोन-6 देखा और बेचने वाले को कॉल किया। विक्रेता ने उन्हें सेक्टर-11 मेट्रो हॉस्पिटल के पास फोन ले जाने के लिए बुलाया। वहां पहुंचकर उन्होंने विक्रेता को कॉल किया। फोन लेकर अपाची बाइक से आया युवक पीडि़त को सही फोन दिखाया। 29 हजार रूपए में फोन खरीदने की बात तय हुई थी। पीडि़त बैग से पैसे निकाल रहा था। इसी बीच आरोपी ने आईफोन बदल दिया और डमी थमा दी। विक्रेता को शक था कि दिलीप कहीं फोन का कवर खोलकर देखने न लगे नहीं तो वह पकड़ा जाएगा। दिलीप पैसे गिन रहे थे कि विक्रेता उनके हाथ से 29 हजार रूपए छीन और तेज रफ्तार से फरार हो गया। पीडि़त ने 100 नंबर पर पुलिस को सुचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए भेज दिया। पीडि़त ने मामले की तहरीर कोतवाली सेक्टर -24 में दी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।