दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गाजियाबाद के रहने वाले पुलकित महाराज उर्फ पुलकित मिश्रा को गिरफ्तार किया है । बताया जा रहा है कि पुलकित महाराज खुद को प्रधानमंत्री का आध्यात्मिक गुरु बताकर अलग-अलग राज्यों में सुरक्षा और वीआईपी प्रोटोकॉल की मांग करता था। दिल्ली पुलिस ने पीएमओ से मिली शिकायत के बाद अगस्त में केस दर्ज किया था ।
पीएम के नाम पर वीआईपी सुविधा लेने वाला गिरफ्तार पुलकित महाराज साहिबाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में रहता था । और खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आध्यात्मिक गुरु बताता था। उसकी गिरफ्तारी की खबर के बाद हम भी इस फर्जी महाराज के घर पहुचे और गिरफ्तार पुलकित महाराज के पड़ोसियों और इलाके के लोगो से इसके बारे में बातचीत की । बातचीत में जो कुछ निकल कर आया वो हैरान करने वाला हैं। करीब 2 साल पहले पुलकित महाराज यहां शिफ्ट हुआ था। पुलकित महाराज से इलाके के लोग भी डरे सहमे रहते थे । पड़ोसियों ने बताया कि एस्कॉर्ट और गनर के साथ यह फर्जी महाराज निकलता था। और कई बड़े लोगो का इसके यहां आना जाना था। पुलिस एस्कोर्ट काफी देर तक इसके इंतजार में घर के नीचे खड़ी रहती थी । और महंगे कपड़े और मालाएं पहन यह अपना रोब इलाके के लोगो पर गांठता था। और लोगो को अपने बड़े लोगो से पहचान और रसूख होने की धमकी देता था। यहाँ के लोगो के साथ भी इसका व्यवहार अच्छा नही था। इतना ही नहीं इसने मकान की छत पर अवैध निर्माण कर उसने डांस अकैडमी बना ली थी। जब लोगों ने इसका विरोध किया और अधिकारियों से शिकायत की तो उसने ना केवल लोगो को धमकाया बल्कि शिकायत पर कोई सुनवाई भी नही होने दी। क्योंकि फर्जी महाराज पुलकित के झूठे रसूख से जीडीए अधिकारी भी सहमे थे । खुद को सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी का आध्यात्मिक गुरु बताना ही नहीं बल्कि पुलकित महाराज यह भी दावा करता था कि योगी आदित्यनाथ को उसने ही उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनवाया है। पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उसे कॉल किया और पूछा कि कौन मुख्यमंत्री होना चाहिए। उसने ही योगी आदित्यनाथ का नाम सुझाया इसके बाद योगी मुख्यमंत्री बन सके।
साफ है कि फर्जी तरीके से प्रधानमंत्री मंत्री से सम्बन्ध और उनका अध्यात्मिक गुरु होने का दावा कर यह फर्जी महाराज ना सिर्फ इलाके के लोगो बल्कि बड़े अधिकारियों पर रोब जमा रहा था । और अधिकारियों को डरा वीआईपी सुविधाओं का लाभ ले रहा रहा था।
– इलाके में रहने वाले भाजपा नेता पवन रेड्डी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार पुलकित महाराज गाड़ियों में हूटर बजाता हुआ इलाके से गुजरता था। लोगो को यही बताता थी कि वो मोदी जी का आध्यात्मिक गुरु है । जिसकी वजह से इलाके के लोग उससे डरते थे । वही इन जैसे फर्जी महाराज के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए ।क्योंकि भाजपा को भी पुलकित महाराज जैसे लोग बदनाम कर रहे है ।
साफ हैं कि इस फर्जी महाराज ने देश के प्रधानमंत्री का आध्यात्मिक गुरु होने का ऐसा जाल बुन रखा था । जिससे लोग ना केवल डरे हुए थे बल्कि इसके बुरे बर्ताव और गलतियों पर भी ना कुछ कह पा रहे और ना कुछ कर पा रहे थें।