एजेंसी / एक रुपये की कीमत आज कुछ लोगों के लिए शून्य हो सकती है लेकिन महाराष्ट्र के थाणे स्थित कल्याण टाउन में एक 54 वर्षीय शख्स की मौत का कारण महज एक रुपया है। दरअसल मनोहर गामने नाम का शख्स शुक्रवार की रात अंडे खरीदने एक दुकान में गया जहां उसने अंडे खरीदने के बाद दुकानदार को एक रुपये कम दिए जिसके बाद दोनों के बीच गाली-गलौच भी हुई। इसके बाद गामने घर पहुंचे और अपने बेटे को सब कुछ बताया।
बात यही नहीं थमीं पिता और बेटा मिलकर दोबारा दुकानदार के पास पहुंचे और बुरे बर्ताव के लिए उससे जवाब मांगने लगे। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच एक बार फिर झगड़ा शुरू हो गया। इस दौरान दुकानदार के बेटे ने मनोहर गामने पर जोरदार हमला कर दिया और उसकी मौत हो गई।