- 21 August 2017
मुंबई/ आपको यह बात हजम नहीं हो रही होगी की नीला कुत्ता भी देखा गया है हैरान करने वाली बात यह है कि मुंबई में एक नीला कुत्ता देखा गया है जिसे देख लोग हैरान हो गए मिली सूत्रों की जानकारी के अनुसार मुंबई में आजकल कुत्तों को एक अजीब बीमारी हो रही है. सफेद कुत्तों का शरीर नीला पड़ रहा है. कई कुत्ते इसके शिकार हो चुके हैं. उनके शरीर के बाल, फर का रंग बदल रहा है. खासकर तलोजा औद्योगिक क्षेत्र के पास रहने वाले कुत्तों के साथ ये ज्यादा हो रहा है.
