24/04/18/एजेंसी: करीब 5 साल से ज्यादा वक्त से जेल में बंद आसाराम पर 25 अप्रैल को जोधपुर कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी….. आसाराम ने अपने भक्तों को फैसले से पहले एक चिट्ठी लिखी है….. आसाराम के भक्तों के मुताबिक देश भर से वो लोग फैसले वाले दिन जोधपुर जाने की तैयारी कर रहे थे पर अचानक आसाराम ने जेल से भक्तों के नाम एक चिट्ठी भेज दी है….. इस चिठ्ठी में लिखा है, ’25 अप्रैल को जोधपुर आकर अपना धन बर्बाद न करें, आप जहां हैं वहीं रहकर रिहाई की प्रार्थना करें और कानून का पालन करें…… भक्तों का कहना है कि अब वो जोधपुर नहीं जाएंगे……आसाराम बापू भले ही 2013 से जेल में बंद हों लेकिन उनके आश्रम में आज भी भक्तों को न केवल उनपर अटूट विश्वास है बल्कि पूरी उम्मीद भी कि आसाराम 25 अप्रैल को जेल से रिहा हो जाएंगे….. यहां इकट्ठा भक्त भजन के माध्यम से बापू की रिहाई की प्रार्थना कर रहे हैं….. आपको बता दें कि राष्ट्र निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश चव्हाणके जी अपनी भारत बचाओँ यात्रा के दौरान जोधपुर जेल में आसाराम बापू से मिले थे…. जहां आसाराम बापू जी ने सुरेश च्वहाणके के जरिए अपने भक्तों को संदेश भिजवाया था कि वो शांति बनाये रखें….. आसाराम के खिलाफ जिन धाराओं में केस दर्ज किया गया है उनमें उम्रकैद तक कि सज़ा का प्रावधान है…… अब सबकी निगाहें 25 अप्रैल के फैसले पर टिकी हैं…