21/04/18/एजेंसी : औरंगाबाद जिले में छकरबंधा के जंगलों में चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दूसरे दिन कोबरा 205 और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई…….मदनपुर थाना क्षेत्र में सागरपुर गांव के समीप जंगलों में कोबरा टीम और नक्सलियों के बीच काफी समय तक फायरिंग हुई…..कोबरा जवानों ने मुठभेड़ स्थल से एक राइफल और 315 बोर की 21 राउंड गोली सहित पिट्ठू आदि बरामद किये हैं…फिलहाल सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है…. मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों के दस्ते में 30 से 40 लोग थे जो फिलहाल भाग निकले हैं… राइफल में मैगजीन लगी हुई थी जिसे बरामद किया गया और कुछ अन्य सामान भी मिले हैं….नक्सलियों के कपड़े और खाने पीने का सामान भी इस जगह से मिला है….. सीआरपीएफ सहित नजदीक के सभी कैंपों को अलर्ट किया गया है…..एसपी डॉ. सत्य प्रकाश खुद इसकी कमान संभाल रहे हैं…..
