14-3-018/सोनीपत /गांव पिपली स्थित शहीद दलबीर सिंह राजकीय कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र ने मंगलवार सुबह अंग्रेजी विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर राजेश मलिक की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद से छात्र फरार है। पुलिस ने छात्र जगमेल व कॉलेज की एक महिला कर्मचारी योगेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। हत्या के वक्त प्रोफेसर की नाबालिग बेटी भी मौजूद थी। प्रोफेसर को चार गोलियां मारी गईं।गोली की आवाज सुन कर मौके पर पहुंचे कॉलेज के अन्य स्टाफ ने उन्हें खरखौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने गांव रोहणा के रहने वाले छात्र जगमेल व कॉलेज की एक महिला कर्मचारी योगेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
