08/04/18/इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स से भारत के लिए अच्छी खबर है… 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के चौथे दिन भारत को वेटलिफ्टिंग में पांचवां गोल्ड मेडल मिला है. भारत की महिला वेटलिफ्टर पूनम यादव ने 69 किलो भारवर्ग के स्नैच में 100 और क्लीन एंड जर्क में 122 किलो ग्राम वजन के साथ कुल 222 किलो ग्राम वजन उठाया. भारत को अब तक सभी स्वर्ण पदक भारोत्तोलन में ही मिले हैं. अब भारत 5 गोल्ड, 1 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज के साथ 7 पदक अपने नाम कर चुका है और मेडल टैली में वह फिलहाल चौथे नंबर पर है. वहीं भारोत्तोलक आर वेंकट राहुल (85 किग्रा) ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को चौथा स्वर्ण पदक दिलाया… वेंकट ने करारा स्पोर्ट्स एरीना-1 में आयोजित इस स्पर्धा में स्नैच और क्लीन एंड जर्क में कुल 338 किलोग्राम का भार उठाकर सोना अपने नाम किया… इस स्पर्धा में सामोआ के डॉन ओपेलोगे को रजत पदक हासिल हुआ… उन्होंने कुल 331 किलो का भार उठाया… मलेशिया के मोहम्मद फाजरुल अजेरी मोहदाद को कांस्य पदक हासिल हुआ… मोहम्मद ने कुल 328 किलोग्राम का भार उठाया… इससे पहले शनिवार को गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के तीसरे दिन वेटलिफ्टर सतीश शिवालिंगम ने पुरुषों की 77 किलोग्राम की कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था…
