2/12/2016 / ग्रेटर नोएडा। नोट बंदी के फैसले के बाद लोगों का गुस्सा बैंकों के प्रति बढ़ रहा है। गांव के लोग सुबह अंधेरे से ही बैंकों की कतार में लगे रहे है। इसके बाद भी अधिकतर लोगों को कैश नही मिल पा रहा है। अधिकांश बैंकों में दोपहर होते ही नगदी खत्म होने का हवाला देकर नोट देने से इंकार कर दिया जाता है। बैंकों की मनमानी से अब ग्रामीण रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं की खरीद-फरोख्त के लिए भी मोहताज होते जा रहे है। सुबह तड़के से ही भूखे प्यासे लोग इन बैंकों की कतारों में नए नोट लेने के लिए लाइन में खड़े हो जाते है। लोगों का आरोप है 10 बजतें ही कुछ बैंक अपनी शाखा में नगदी नही होने की बात कहते है तो कुछ बैंक 2 से 3 घंटों बाद ही चन्द लोगों को नगदी बांटकर रूपये खत्म होने का हवाला देकर नगदी देने से इंकार कर देते है।
