21/10/2016ग्रेटर नोएडा। रायन स्कूल में गुरूवार को कैरियर काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें पेनिसल्वानिया के कैडर क्रेस्ट काॅलेज के एडमिशन हेड जोनाथन मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल के करीब 250 स्टूडेंट्स के साथ बातचीत की और बैचलर व सर्टीफिकेट प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर स्टूडेंट्स ने गेस्ट से उनकी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के प्रोसिजर और एग्जाम की तैयारियों के बारे में बात की। स्कूल की प्रिंसिपल सुधा सिंह ने कहा कि ऐसे डेलिगेशन से स्टूडेंट्स को उज्जवल भविष्य बनाने में आसानी रहेगी।