16/9/2016/ग्रेटर नोएडा। एक्यूरेट इंस्टिट्यूट आॅफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाॅजी में गुरूवार को कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट का आयोजन कैपिटल वाया कंपनी की ओर से किया गया। प्लेसमेंट में पीजीडीएम, एमबीए और बीटेक के छात्रों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर छात्रों का कप्यूटर लैब में आॅनलाइन टेस्ट किया गया। इस टेस्ट में कुल 452 छात्रों में से 392 का सिलेक्शन इंटरव्यू के लिए हुआ। एक अक्टूबर को कंपनी सिलेक्टिड छात्रों का इंटरव्यू लेकर उन्हें जाॅब आॅफर करेगी। एक्यूरेट के निदेशक डाॅ प्रवीण पचोरी ने बताया कि कैपिटल वाया विभिन्न पदो के लिए इंटरव्यू ले रही है। एक्यूरेट के प्लेसमेंट डिपार्टमेंट के अध्यक्ष सतीश वर्मा ने सभी आवेदको को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने करियर का अपनी अभिरुचियों के अनुरूप चुनाव करे।