31-3-18-एजेंसी-केरल के कासरगोड से ख़बर है कि अफगानिस्तान में खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने गए चार लोग बम धमाके में मारे गए हैं… मृतकों में कासरगोड निवासी तीन लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं… केरल पुलिस के एक खुफिया अधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने समाचार सुना है,लेकिन इसकी राष्ट्रीय जांच एजेंसी से कोई आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है… अपनी पहचान जाहिर ना करने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि उन्हें पता चला है कि मारे गए लोगों में शिहाज, उसकी पत्नी और उसके बच्चे के अलावा एक अन्य व्यक्ति भी शामिल है… वे विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं… इसके साथ ही अफगानिस्तान में आईएसआईएस में शामिल होने वाले केरलवासियों के मारे जाने की कुल संख्या अब आठ हो गई है…
