नोएडा / सेक्टर-21 स्टेडियम में कैप्टन शशिकांत शर्मा के शहीद दिवस के अवसर पर शुक्रवार से 17वें अंतर-विद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा ने किया। इस दौरान डॉ नरेश शर्मा, नैवेद्य शर्मा, फ्लाइट लेफ्टिनेंट जेपी शर्मा और यूके भारद्वाज उपस्थित रहे। टूर्नामेंट के पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच विश्व भारती पब्लिक स्कूल और कार्ल हूबर स्कूल के बीच खेला गया। वहीं, दूसरा मैच डीएवी पब्लिक स्कूल और एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के बीच हुआ। वहीं, बृहस्पतिवार को हुई बरसात की वजह से पहला मैच 15-15 ओवर का हुआ। शुरुआती मैच में कार्ल हूबर स्कूल ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विश्व भारती स्कूल ने 7 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाएं। टीम की तरफ से दुर्गेश भट्ट ने 40 गेंदों में 33 और तनिष्क ने 20 गेंदों में 11 रन बनाये। कार्ल हूबर के गेंदबाज तरुण नेगी ने 3 ओवर में 2 और रितिक यादव ने 3 ओवर में 1 विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी कार्ल हूबर की टीम पूरे 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 70 रन ही बना सकी। इस तरह से पहला मुकाबला विश्वभारती ने 16 रनों से जीत लिया। कार्ल हूबर की तरफ से रितिक ने 25 और जिशाम ने 11 रनों का योगदान दिया। विश्वभारती की तरफ से तनिष्क ने 3 ओवर में 6 रन देकर 3 और अगम ने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किये। तनिष्क शर्मा को बेहतरीन प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया।दूसरा मैच एमिटी इंटरनेशनल और डीएवी के बीच खेला गया इसमें डीएवी ने पहले खेलकर 9 विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाये। एमिटी के उर्वज ने 3 और दिव्यांशु ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमिटी की टीम ने 13.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की। इस तरह से एमिटी ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। एमिटी की तरफ से वैभव लूथरा ने 22 और रुशील पांडे ने 15 रन बनाये। वहीं, डीएवी के गीतेश और शीतांशु ने एक-एक विकेट हासिल किया। अच्छे प्रदर्शन के लिए एमिटी के उर्वज कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
