26-4-18-केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने लड़कों के यौन शोषण से संबंधित याचिका का समर्थन की है… याचिका में ‘भारत में बाल यौन शोषण के पीड़ित लड़कों की हकीकत को नकारे जाने’ की बात कही गई है… मेनका गांधी ने बाल यौन शोषण के पीड़ित लड़कों पर एक अध्ययन की भी घोषणा की… पुरुषों के लिए यह अपनी तरह का खास अध्ययन है… मेनका ने लड़कों से यौन शोषण पर फिल्म निर्माता इंसिया दरीवाला की चेंज.ओआरजी पर एक याचिका के जवाब में कहा, बाल यौन शोषण का सबसे अधिक नजर अंदाज किए जाने वाला वर्ग पीड़ित लड़कों का है… बाल यौन शोषण में लैंगिक आधार पर कोई भेद नहीं है… बचपन में यौन शोषण का शिकार होने वाले लड़के जीवन भर गुमसुम रहते हैं क्योंकि इसके पीछे कई भ्रांतियां और शर्म है… यह गंभीर समस्या है और इससे निपटने की जरूरत है..
