16-4-18-एजेंसी- केंद्र सरकार ने विश्वविद्यालयों में विभागों के हिसाब से एससी-एसटी अध्यापकों के आरक्षण के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की है… दरअसल,सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के एक फैसले को बरकरार रखा था… हाई कोर्ट ने फैसला दिया था कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में कुल पदों की संख्या के बजाय हर विभाग में पदों की संख्या के आधार पर आरक्षण दिया जाए… मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि मंत्रालय और यूजीसी ने इस मामले में विशेष अवकाश याचिका दायर की है… उन्होंने कहा कि जल्द ही फैसला आ जाएगा…
