25/10/2016/नोएडा। सेक्टर-41 स्थित आगाहपुर गांव में सोमवार को श्री हरिदास आदर्श कृष्ण रास लीला का मंचन किया गया। इसका उद्घाटन भाजपा नेता रवि अवाना ने किया। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण की लीलाओं से मानव को प्रेरणा लेनी चाहिए। भगवान ने सभी प्रकार की लीला कर मानव जाति को संघर्ष व खुशी के पल को उजागर किया है। उन्होंने सदैव मानव कल्याण को एक दूसरे के लिए कल्याण करने की सीख दी है। उन्होंने कहा कि भगवान की पूजा अर्चना के साथ-साथ उनके बताए मार्ग पर भी चलना चाहिए। देर रात तक भगवान कृष्ण की लीला का मंचन होता रहा। इस मौके पर कमेटी के सदस्य सौरव बैसोया, गौरव बैसोया, मनीष बैसोया, राजवीर बैसोया, राहुल बैसोया, मथन बैसोया, जीतन बाबा आदि आगाहपुर युवा कमेटी के साथी मौजूद रहें।