23/11/2016 / नोएडा। शहर में कूड़ा जलाने पर मैसर्स एक्समैन राघव सिक्युरिटी कंपनी पर प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग ने पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। कंपनी द्वारा सेक्टर-63 के जे-ब्लाक में साफ-सफाई का काम किया जा रहा है। लेकिन 17 नवंबर को सफाई के बाद कूड़े को आग लगाते हुए देखा गया था। इसे उठने वाले धुंए से पर्यावरण को नुकसान हो रहा था। जो कि एनजीटी के नियमों के व शर्तो का अनुरूप दंडनीय अपराध है। लिहाजा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने कंपनी पर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया। मंगलवार को प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग के परियोजना अभियंता एसके गुप्ता के निर्देशन में स्वास्थ्य निरीक्षक दिनेश शर्मा ने मौके पर पहुंच कर कंपनी पर कूडे में आग लगाने पर पांच हजार का जुर्माना वूसला। उसके बाद कंपनी को हिदायत दी कि अगर कंपनी द्वारा दोबारा यदि कूड़ा जलाया गया तो जुर्माने के साथ कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
