4/7/2018/नोएडा / नोएडा शहर की सफाई न होने की वजह से शहर कूड़े से अट गया है। सेक्टरों के बहार कूड़े का ढेर लगे हे । गंदगी के ढेर लगे होने के कारण लोगों का वहां से निकलना दुर्लभ हो गया है। यहां तक कि लोग वहां से मुंह पर कपड़ा ढांप कर निकलने को मजबूर हैं। प्राधिकरण के चलते शहर में अनेक जगहों पर कूड़े के ढेर लग गए हैं। सफाई कर्मचारियों द्वारा गंदगी के ढेर न उठाने की वजह से हवा के हल्के झोंके से भी गंदगी लोगों के घरों तक जा रही है। सबसे बुरी स्थिति पुराना बस अड्डा इलाके की बनी है। यहां पर सिविल लाइन पुलिस थाने के पास सड़क पर बिखरा कूड़ा वहां से गुजरने वाले हर व्यक्ति को अखर रहा है। यहां पर कूड़ा डस्टबिन से निकलकर सड़क पर फैल गया। आवारा पशुओं के उक्त ढेर में मुंह मारने की वजह से कूड़ा और ज्यादा बिखर रहा है। यह भी नहीं है कि इस बारे में इलाके के लोगों ने जिला प्रशासन को कई बार सूचना दी लेकिन आज तक जिला प्रशासन ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है।
