25/10/2016/नोएडा। बहलोलपुर के पहलवान विकास यादव ने मुजफ्फर नगर में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पहलवानों को पीछे छोड़ते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। बता दें कि विकास यादव भाजपा नेता चंदगीराम यादव के पुत्र है और सेक्टर-12 स्थित भाऊराव देवरस विद्या मंदिर के छात्र है। विकास यादव ने प्रतियोगिता के दौरान 50 किलो ग्राम में सिल्वर मेडल जीतकर अपने गुरू कालू खलीफा, स्कूल, परिवार व नोएडा का नाम रोशन किया है। सांसद प्रतिनिधि संजय बाली ने विकास यादव को जीत की बधाई देते हुए कहा कि विकास की जीत से यहां के खिलाड़ियों को प्रेरणा लेनी चाहिए। बधाई देने वालों में खुशीराम पहलवान, कालू, समर यादव, लोकपाल, महेंद्र यादव, मूले पहलवान, बाॅबी पहलवान, राजेंद्र यादव, भूले यादव, धनपाल यादव, ज्ञानी पहलवान, सलेख पहलवान, जगवीर यादव और नरेश यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।