28/04/18/एजेंसी: कुमार विश्वास को कमजोर करने के लिए पार्टी ने कुमार के सहयोगियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर दिया है….. इसी क्रम में महासचिव अमित यादव को बर्खास्त कर दिया गया है….. बागी नेता कुमार विश्वास का समर्थन करने की वजह से उन पर ये कार्रवाई की गई…. आप पार्टी के मदनलाल ने बताया कि यादव पार्टी के खिलाफ बोल रहे थे और विश्वास का समर्थन कर रहे थे…… हमने उन्हें बर्खास्त कर दिया है….. साथ ही मदनलाल ने बताया की अब एक नए महासचिव की नियुक्ति की जाएगी…… आपको बता दें कुमार विश्वास और अरविंद केजरीवाल के बीच इन दिनों 36 का आंकड़ा चल रहा है….. कुमार विश्वास अक्सर केजरीवाल पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते रहते हैं….. दिल्ली राज्यसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज कुमार विश्वास और उनके समर्थकों ने अरविंद केजरीवाल पर खुलकर आरोप लगाए थे…..
