16/9/2016/ग्रेटर नोएडा। कीनिया की रहने वाली बीटेक की छात्रा ने नाइजीरियन बॉयफ्रेंड पर ड्रग्स खिलाकर रेप करने का आरोप लगाया है। दोनों ही एक सोसायटी में लिव-इन में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि छात्रा जब दो महीने की प्रिग्नेंट हो गई, तब उसे जानकारी हुई। उसने कासना पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस ने रेप की रिपोर्ट दर्ज करके गुरुवार को आरोपी को अरेस्ट करके जेल भेज दिया। पुलिस आरोपी का वीजा रद्द कराने के लिए उसके दूतावास से भी शिकायत करेगी। कासना पुलिस ने बताया कि कीनिया निवासी यह छात्रा नॉलेज पार्क स्थित एक यूनिवर्सिटी से बीटेक सेकंड ईयर में पढ़ती है। उसके साथ ही नाइजीरिया निवासी छात्र समिस्टर ओबिना भी पढ़ता है। छात्रा का भाई भी यहीं से बीटेक कर रहा है और पहले दोनों साथ रहते थे। कुछ माह पहले दोनों की दोस्ती कॉलेज में हुई। इसी दौरान छात्रा का अपने भाई से पैसों को लेकर विवाद हो गया, जिसकी उसने पुलिस से भी शिकायत की थी। भाई से विवाद के बाद मई से छात्रा अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रही थी। छात्रा का आरोप है कि आरोपी उसे रात में ड्रग्स दे देता था और नशे की हालत में उसके साथ रेप करता था। इसी दौरान वह दो महीने की प्रिग्नेंट हो गई, तब उसे जानकारी हुई। कासना इंस्पेक्टर सुधीर कुमार त्यागी का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट करके जेल भेज दिया गया है। उनका कहना है कि आरोपी की अरेस्टिंग की शिकायत नाइजीरिया के दूतावास से भी की जाएगी। पूरी उम्मीद है कि आरोपी का वीजा भी कैंसल हो जाएगा।