4/3/021/नोएडा। सेक्टर -11 झुंडपुरा गांव स्थित प्रदेश कार्यालय पर किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर भारतीय सोशलिस्ट मंच ने एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया इसके साथ शहीद किसानों की आत्मा की शांति के लिए हवन भी किया गया विचार गोष्ठी में नए किसान कानून वापस कराने की लड़ाई को लेकर वार्तालाप की गई। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी देवेंद्र अवाना ने कहा कि किसानों को उन्हीं के खेत में मजदूर बनाने के मकसद से मोदी सरकार ने नए नए कानून बनाए हैं। उन्हें वापस कराने के लिए किसान आंदोलन चल रहा है इससे मोदी सरकार कमजोर पड़ गई है ।इस मौके पर राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य देवेंद्र गुर्जर ने कहा इस आंदोलन में किसानों ने बलिदान दिया है। इसका हमें अत्यंत दुख है इसको हम कभी भूल नहीं पाएंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह राजपूत राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य देवेंद्र गुर्जर, हीरालाल यादव, नरेंद्र शर्मा ,मेहराजुद्दीन ओमानी, विक्की तंवर, आदि मौजूद थे।
