5/12/2016 / ग्रेटर नोएडा। अट्टा गुजरान के शिव मंदिर पर सोमवार को बीकेयू अम्बावता की एक मीटिंग हुई। जिसकी अध्यक्षता बलबीर प्रधान और संचालन कृष्ण नागर ने किया। इस मौके पर पहुंचे यमुना अथॉरिटी के ओएसडी हेमसिंह यादव समेत कई अफसरों ने जल्द मुआवज़ा बांटने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि अच्छेजा, कादलपुर और खेरली भाव गांव में जल्द ही मुआवज़ा बांट दिया जाएगा। साथ ही कुछ और गांवों में मुआवज़ा बांटने की प्रक्रिया चल रही है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष नरेश चपरगढ ने कहा कि जब तक समस्या हल नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा। इसी सिलसिले में 21 दिसंबर को सलारपुर अंडरपास पर बड़ी पंचायत का आयोजन किया जाएगा तथा बिल्डरों का काम भी रोका जाएगा।
