23/11/2016 / नोएडा। भारतीय किसान यूनियन (भानु) के बैनर तले किसानों ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर किसानों ने सेक्टर-149 स्थित एसीई ग्रुप की साइट का काम रुकवा दिया। सैकड़ो की संख्या में किसानों को देखकर साइट पर काम कर रहे मजदूर भाग खड़े हुए। उधर, सेक्टर 118 में समाजवादी आवासीय योजना का काम दूसरे दिन भी ठप रहा।
किसानों का स्पष्ट कहना है कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता वह बिल्डर साइटों पर निर्माण कार्य नहीं होंने देंगे। उधर, प्राधिकरण मुख्य गेट पर भी लगातार 15वें दिन किसानों का धरना जारी रहा।
बीते 15 दिनों से नोएडा प्राधिकरण के गेट बाहर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसानों के सब्र का बांध टूट चुका है। सोमवार को उन्होंने बीकेयू के साथ मिलकर समाजवादी आवासीय योजना का काम ठप कराया। इसके बाद मंगलवार को बिल्डर साइट का काम रुकवा दिया। सुबह करीब 200 किसान मौके पर पहुंचे और ठेकेदार, सुपरवाइजर और मजदूरों को काम करने से मना कर दिया। जिसके बाद साइट से सभी मजदूर अपने-अपने घर चले गए। किसानों ने वहीं पर बैठकर प्राधिकरण और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिया है। सेक्टर-149 में किसानों का नेतृत्व कर रहे राजेश उपाध्याय ने बताया कि कोर्ट के आदेश के आने बाद भी प्राधिकरण और सरकार किसानों का भुगतान करने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ कई बार बात होने के बाद भी कोई परिणाम नहीं निकल पाया है। समाजवादी आवासीय योजना के अलावा सभी बिल्डरों का काम रोक दिया जाएगा। किसानों ने कहा कि जब तक सरकार और प्राधिकरण हमारी मांगों को पूरा नहीं कर देती है तब तक नोएडा में न तो प्राधिकरण का निर्माण कार्य चलेगा और न ही बिल्डरों का काम चलने दिया जाएगा।