21/11/2016/ नोएडा। भारतीय किसान यूनियन (भानु) के बैनर तले सोरखा व सर्फाबाद के किसानों ने सोमवार को सेक्टर-118 में चल रहे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट समाजवादी आवास योजना पर धाबा बोल दिया। पिछले 14 दिन से अपनी मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण के बाहर धरना दे रहे किसान समाजवादी आवासीय योजना का काम बंद कराकर धरने पर बैठ गए।
नोएडा प्राधिकरण के गेट बाहर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसानों के सब्र का बांध सोमवार को टूट गया। उन्होंने भाकियू के साथ मिलकर सुबह 11 बजे सेक्टर-118 में चल रहे समाजवादी आवासीय योजना के काम को रोक दिया। सुबह करीब 200 किसान मौके पर पहुंचे और ठेकेदार, सुपरवाइजर और मजदूरों को काम करने से मना कर दिया। इसके बाद साइट से सभी मजदूर अपने अपने घर चले गए।
किसानों ने वहीं पर बैठकर प्राधिकरण और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिया है। सेक्टर-118 में किसानों का नेतृत्व कर रहे राजेश उपाध्याय ने बताया कि कोर्ट के आदेश के आने बाद भी प्राधिकरण और सरकार किसानों का भंगतान करने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा सरकार के साथ कई बार बात होने के बाद भी कोई परिणाम नहीं निकल पाया है। समाजवादी आवासीय योजना का काम तब तक शुरू नहीं कराया जाएगा जब तक सरकार और प्राधिकरण किसानों की मांगों को पूरा नहीं कर देती है।
क्या है किसानों की मांगे
.किसान कोटे की स्कीम के तहत आवंटन पत्र किसानों को दिए जाए। रेट 2011 में घोशित 1200 रुपए प्रति वर्गमीटर हो।
.1976 से 1997 तक के किसानों को 297 रुपए प्रतिगज के हिसाब से मुआवजा वितरित किया जाए।
.1976 से 1997 तक के किसानों को 10 प्रतिशत की दर से विकसित ऽाूखंड दिए जाए।
.1997 से 2002 तक के किसानों को 64ण्7 प्रतिशत की दर से मुआवजा दिया जाए।
.किसानों की आबादी जस की तस छोड़ी जाए।