8/11/2016/नोएडा। सालारपुर खादर में सोमवार को अपनी मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने महापंचायत की। पंचायत के बाद किसानों ने बिल्डरों का निर्माण कार्य रूकवा दिया। किसानों की महापंचायत की अध्यक्षता चन्द्र खलीफा ने की और पंचायत की अगुवाई उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह चौरौली द्वारा किया गया। किसानों के द्वारा नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ पिछले सोलह दिन से धरना प्रदर्शन चल रहा है, लेकिन प्राधिकरण ने किसानों की ओर ध्यान नही दिया। जिससे सोमवार को किसानों ने महापंचायत कर बिल्डरों का निर्माण कार्य रूकवा दिया। इसके बाद मौके पर प्राधिकरण के तहसीलदार किसानों से वार्ता करने पहुंचे। तहसीलदार ने किसानों से सालारपुर खादर के मुद्दे के लिये दो दिन का समय मांगा है और किसानों का आश्वासन दिया कि 2011 ग्रामीण कोटा स्कीम व पांच प्रतिशत प्लांटों की लिस्ट एक हफ्ते में जारी कर दी जाएगी। लेकिन किसानों ने प्राधिकरण की बात पर सहमति नही हुए। भाकियू के साथ बैठकर किसानों ने निर्णय लिया कि जब तक मांगे पूरी नही होगी तब तक धरना जारी रहेगा और किसी भी बिल्डर्स काम चलने नही दिया जाएगा। इस मौके पर अजयपाल शर्मा, जगबीर खटाना, सुभाष चौधरी, प्रकाश प्रधान, लाला बेद प्रकाश, सुरेन्द्र नागर और दिनेश शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे।