मोदीनगर। मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर चल रहे काम को शुकवार को किसानों ने मौके पर जाकर रुकवा दिया। वहां काम कर रहे ठेकेदार के लोगों को इन लोगों ने भगा दिया। किसानों ने बताया कि तहसील मोदीनगर के 13 गांवों की जमीन इस प्रॉजेक्ट में गई है। अधिकारियों ने जो मुआवजे का सर्किल रेट तय किया है उसका पेमेंट अभी तक नहीं किया गया है। बगैर पेमेंट के ही भोजपुर गांव में तीन दिन पूर्व काम शुरू करने के लिए मशीनों को लाया गया था। काम शुरू करने की तैयारियां की जा रहीं थीं। किसानों को जब इस प्रॉजेक्ट के काम शुरू होने की सूचना मिली तो किसान मौके पर पहुंचे व काम बंद करा दिया। मौके पर पहुंचे एनएचएआई के प्रॉजेक्ट डायरेक्टर आर.पी. सिंह से किसानों ने स्पष्ट कह दिया कि पहले सभी किसानों की पेमेंट दिलवाई जाए उसके बाद ही किसान काम शुरू करने देंगे।
एसडीएम पवन अग्रवाल ने बताया कि इस प्रॉजेक्ट का काम रुकने के विषय में कोई जानकारी नहीं है। उनको किसानों व प्रॉजेक्ट के अधिकारियों ने भी कोई सूचना नहीं दी है।