12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्य कार्य पालक अधिकारी को सौंपा गया
सीईओ के आश्वासन पर समाप्त हुआ धरना, सड़क पर बैठकर की पंचायत
18/10/2016/नोएडा। सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर सोमवार को 12 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भानू) के कार्यकतार्ओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों की तरफ से प्राधिकरण का घेराव कर महापंचायत की गई। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए प्राधिकरण के सभी गेटों का बंद कर दिया गया। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों द्वारा हंगामा न किया जाए इसके लिए भारी पुलिस बल मौजूद रही। भानू की तरफ से प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी को मांगो से भरा ज्ञापन सौंपा गया। किसानों ने स्पष्ट किया यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
भाकियू व अन्य सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों की संख्या में किसान प्राधिकरण पर एकत्रित हुए। घेराव करने पहुंचे किसानों को संबोधित करते हुए यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता मास्टर श्योराज सिंह ने कहा कि 64 प्रतिशत बढ़ा मुआवजा, गांवों में खेल के लिए मैदान के निर्माण के साथ साथ अन्य सभी मांगों को शीघ्र मानकर उसे मंजूर किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांग नहीं मानी गयी तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे। इसके बाद किसान प्राधिकरण की मु य सड़क पर बैठ गए। उन्होंने प्राधिकरण विरोधी नारेबाजी की और अधिकारियों से पंचायत में शामिल होने के लिए कहा गया। करीब एक घंटे बाद प्राधिकरण अधिकारियों ने किसान नेताओं से बातचीत की। उन्हें आश्वसत किया उनके सभी जाएज मांगों पर पहले से काम किया जा रहा है। वहीं, दूसरी मांगों को भी जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। प्राधिकरण के सीईओ ने कहा कि किसानों के मुद्दे को आगामी होने वाली बोर्ड बैठक में ले लाया जाएगा, उसके बाद उनकी समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। किसानों ने कहा कि अगर उनकी मांगें 7 नवंबर तक नही मानी गयी तो आगे चल बडा आन्दोलन किया जाएगा। किसानों ने प्राधिकरण अधिकारियों को 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने पहले ही प्राधिकरण कार्यालय तक पहुंचने वाले सभी गेटों को बंद कर दिया था। वहीं, मुख्य गेट पर भारी पुलिस बल तैनात रही। जिससे किसान मुख्य सड़क पर बैठ गए और वहीं पर पंचायत शुरू कर दी।