Home » News » किसानों ने किया इनकम टैक्स ऑफिस मे धरना प्रदर्शन

किसानों ने किया इनकम टैक्स ऑफिस मे धरना प्रदर्शन

  1. नोएडा : भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के हजारों की तादात में किसान कल शुक्रवार को नोएडा के इनकम टैक्स ऑफिस पहुंच गए। किसानों ने ऑफिस के अंदर ही तिरपाल बिछाकर पंचायत और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। दरअसल किसानों की शिकायत है कि इनकम टैक्स किसानों को गलत तरीके से नोटिस भेज रहा है। किसानों का कहना है किं किसानों की जमीन और मुआवजे पर नियम के मुताबिक इनकम टैक्स के नोटिस नही मिलने चाहिए।

वहीं दूसरी ओर इनकम टैक्स के अफसरों का कहना है कि उन्होंने नोटिस बैंक द्वारा दिए गए अकॉउंट के आधार पर भेजे हैं। किसानों को आकर बात करनी चाहिए थी। नोटिस में मांगी गई रकम जवाब दाखिल होने के बाद रद्द भी हो सकती है। फिलहाल किसान अब इस बात पर अड़े हैं की इनकम टैक्स के अफसर खुद आकर उनसे बात करें।

साथ ही किसानों का यह भी कहना है कि हिंदुस्तान के समस्त किसानों की तीन पीढ़ियों की संपत्तियों का ब्यौरा की जानकारी ले और गौतम बुद्ध नगर में किसानों को विभाग द्वारा गलत तरीके से नोटिस जारी कर गलत तरीके से परेशान किया जा रहा है। पिछले 1 वर्ष में आयकर विभाग नोएडा द्वारा लगभग ढाई हजार नोटिस जारी किए गए हैं, जो कि सिर्फ और सिर्फ किसानों के शोषण किया जा रहा है। इसी को लेकर किसानों ने प्राधानमंत्री नरेद्र मोदी से निवेदन किया है कि वह उनकी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक लेकर आयकर विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही कराई जाए एवं जनपद गौतमबुद्ध नगर के मूल किसानों को बेवजह परेशान ना किया जाए।

About Laharen Aaj Ki

Laharen Aaj Ki is a leading Hindi News paper, providers pure news to all Delhi/NCR people. Here we have started our online official web site for updating to our readers and subscribers with latest News.