8/12/2016 / नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई 16 करोड़ 79 लाख की धनराशि उन किसानों में वितरण की जाएगी जो किसान विगत वर्ष ओलावृष्टि की क्षतिपूर्ति से वंचित रह गए थे। तीनों तहसीलों में पात्र किसानों के खातों में यह धनराशि प्राथमिकता के आधार पर स्थानांतरित कर दी जाए। उक्त निर्देश जिलाधिकारी एनपी सिंह ने दिए। वे कलेक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक की अध्यक्षता कर कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कंबल वितरण करने की कार्रवाई तत्काल प्रभाव से पूर्ण कर ली जाए। जनपद के सबसे सुदूरवर्ती ग्राम से वितरण शुरू कर दिया जाए। डीएम ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अमीनों द्वारा की जाने वाली वसूली के कार्य को कैशलेस करने की योजना तैयार की जाए, जिसे सरकार को भेजा जा सके। जिलाधिकारी ने आम आदमी बीमा योजना में जिले की प्रगति बी श्रेणी में होने पर नाराजगी व्यक्त की। राजस्व प्राप्ति से संबंधित अधिकारियों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जिन विभागीय अधिकारियों की प्रगति विगत वर्ष से कम एवं लक्ष्य के सापेक्ष नहीं है, वे और अधिक ध्यान देकर अपने विभाग की राजस्व प्राप्ति करें। बैठक में एडीएम कुमार विनीत, वित्त केशव कुमार, सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप यादव आदि मौजूद थे।
