धीरेन्द्र अवाना।
भारतीय किसान यूनियन भानू के नेतृत्य में बरौला में कई दिनों से चल रहा धरना जिलाधिकारी व एसएसपी के आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया।वादा ये किया गया है कि नोएडा प्राधिकरण के साथ बैठ कर इसका समाधान निकाला जायेगा। किसानों ने बताया कि नोएडा जैसे आधुनिक शहर को बसाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने किसानों की उपजाऊ जमीन कौड़ियों के भाव लेकर किसानों से बड़े बड़े वादे किये लेकिन जमीन अधिकृत करने के बाद किसानों को दूध में से मक्खी की तरह निकाल कर फैंक दिया।इतना ही नहीं किसानों को मूलभूत सुविधाओं जैसे जल, बिजली,अस्पताल और स्कूल आदि से भी वंचित रखा गया। किसानों की जमीन के मालिकाना हक से भी उनको वंचित रखा गया।आज हालात ये है प्रधिकरण किसानों की काबिज जमीन पर भी कब्जा करना चाहती है।इसी के विरोध में करीब 14 दिनों से किसानों ने भारतीय किसान यूनियन भानू के नेतृव्य में प्रधिकरण की गांव उजाडू नीति के खिलाफ जंग छेड़ रखी है।प्राधिकरण की मंशा किसानों के घर व दुकान तोड़ने की थी।इसलिए प्राधिकरण का अतिक्रमण दस्ता करीब दो दिनों से भारी फोर्स के साथ घरना स्थल के आस पास मंडरा रहा था।आन्दोलन मे नौएडा प्राधिकरण के तोड़ फोड़ दस्ते और किसानों के बीच कई बार संघर्ष होते होते कई बार बचा।लेकिन किसानों का उग्र व्यवहार व आपसी एकता देखकर प्राधिकरण की हिम्मत नही हो पायी।मामले को बढ़ता देख जिलाधिकारी ने किसानों को आश्वासन दिया है कि आपकी समस्या का समाधान निकाला जायेगा।एसएसपी वैभव क्रष्ण और जिलाधिकारी बीएन सिंह की मौजूदगी मे प्राधिकरण के अधिकारी व किसानों के बीच लम्बी वार्ता के बीच समझौता हुआ जिसके बाद जिलाधिकारी ने 15 जुलाई तक किसानों की आबादी को न तोड़ने का आश्वासन दिया व आबादी निस्तारण को लेकर प्रयास करने का भरोसा दिया।जिसके बाद धरने पर सिटी मजिस्ट्रेट शेलेन्द्र मिश्रा व CO आलोक कुमार धरने पर पहुंच कर किसानों से धरना समाप्त करने का अनुरोध किया। जिसके बाद किसानो ने 15 जुलाई तक धरना समाप्त करने की घोषणा की।धरने मे पहुचे पूर्व विधायक दादरी सत्यवीर सिह गुर्जर ने आन्दोलन करने वाले व क्षेत्र से आऐ सभी किसानों के सफल व शांति पूर्वक आन्दोलन को लेकर मौके पर मौजूद सभी लोगो का धन्यवाद व्यक्त किया।आन्दोलन का नेत्रत्व कर रहे राष्ट्रीय महासचिव चौ०बेगराज गुर्जर जी ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर के तीनो प्राधिकरण नौएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण के अधिकारी किसानो का शोषण कर रहे है जो बदार्शत नही किया जायेगा।आवश्यता पड़ने पर जल्द ही तीनों क्षेत्रों में अलग अलग किसानों की पंचायत बुलाकर तीनों प्राधिकरण पर बड़ा आन्दोलन किया जाऐगा।
पंचायत मे मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजब सिह कसाना,मनोज नागर,राजेन्द्र नागर,नरेन्द्र चौधरी,सुखबीर खलीफा,प्रदेश महामंत्री बीसी प्रधान, प्रेमसिह भाटी,राजबीर मुखियाविजय चौहान,महेन्द्र चौहान,सुभाष चौहान, ठा•ओमवीर सिह,गीता भाटी,करण ठाकुर,विक्रम चौहान,धर्मपाल प्रधान,राजेन्द्र यादव,हरवीर चौहान,कर्मवीर गुर्जर,अनिल बैसोया,अशोक चौहान,प्रवीण बैसोया क्षेत्र के हजारों लोग मौजूद रहे ।