Home » एन सी आर » किशोर को जहर देकर हत्या की कोशिश की नहीं दर्ज हो रही रिपोर्ट

किशोर को जहर देकर हत्या की कोशिश की नहीं दर्ज हो रही रिपोर्ट

13/09/2016/ग्रेटर नोएडा।  सूरजपुर एरिया निवासी एक व्यक्ति ने पड़ोस के दो लोगों पर अपने किशोर बच्चे को जहर देकर हत्या करने की कोशिश का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने जमीन विवाद को लेकर उसके बेटे की हत्या करने की कोशिश की है। पुलिस उसकी रिपोर्ट नहीं दर्ज कर रही है और थाने का चक्कर कटवा रही है। जानकारी के अनुसार, जैतपुर वैशपुर निवासी टीटू सिंह ने बताया कि उनका पड़ोस के दो लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। दस दिन पहले उनके साथ मारपीट हुई थी। उन्होंने बताया कि 5 सितंबर को उनका बेटा हैपी (15) शौच के लिए जा रहा था। रास्ते में विरोधियों ने उनके बेटे को रोक कर कोल्डड्रिंक पिलाया, जिसके पीने के बाद उनके बेटे को उल्टी होने लगी। बेटे को नवीन अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां डॉक्टरों ने जहर खाने की बात बताई। किसी तरह बच्चे की जान बची। होश में आने के बाद बच्चे ने बताया कि विरोधियों ने जबरदस्ती कोल्डड्रिंक पिलाया था। आशंका है उसमें उन्होंने जहर मिला दिया था। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सूरजपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा, तो पुलिस ने उन्हें भगा दिया। सूरजपुर कोतवाली के इंचार्ज प्रवीण यादव ने बताया कि पीड़ित ने शिकायत की है, जिसकी जांच की जा रही है।
अवैध खनन के आरोप में मुकदमा दर्ज
ग्रेटर नोएडा।  एच्छर गांव के पास रोड़ पर अवैध खनन कर रेता से भरे डंफर दौड़ने की सूचना पर एसडीएम सदर ने छापेमारी की। उन्होनें अवैध खनन करते एक डंफर और एक ट्रक को जब्त किया। इस दौरान एक बाइक को भी जब्त किया गया है। एसडीएम ने सूरजपुर कोतवाली में एक नामजद और 4 अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसडीएम सदर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि एच्छर गांव के पास रोड़ पर रेता से भरे डंफर दौड़ने की सूचना मिली। उन्होंने मौके पर पहुंचकर रेता ले जा रहे एक डंफर के ड्राइवर को रूकने का इसारा किया। डंफर चालक ने उन्हें देखकर डंफर को दौड़ा कर देवला गांव में ख्रड़ा कर मौके से फरार हो गया। एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर डंफर को जब्त कर लिया और वहां मौके पर रेता से भरे एक ट्रक को भी जब्त किया गया। इस दौरान एक बाइक को भी जब्त किया गया। एसडीएम ने सूरजपुर कोतवाली में जुगनू निवासी कैलाशपुर का नामजद करते हुए 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदाम दर्ज कराया गया है।
बुलंदशहर में तैनात सिपाही की बाइक को लेकर विवाद
ग्रेटर नोएडा।  बुलंदशहर के औरंगाबाद थाने में तैनात एक सिपाही की बाइक को लेकर विवाद पैदा हो गया है। पीड़ित को अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके बाइक बरामद होने का दावा किया, जिसे पीड़ित ने जाकर पहचान करने की कोशिश की। पीड़ित का दावा है कि सिपाही के पास उसकी बाइक की कलर की ही बाइक है, लेकिन वह निश्चित नहीं है कि वह बाइक उनकी ही है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस बाइक की पहचान करने के लिए औरंगाबाद गई है। जानकारी के अनुसार, हबीबपुर निवासी राधेश्याम शर्मा की बाइक 30 अप्रैल 2016 को सूरजपुर एरिया से चोरी हो गई थी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर बाइक की तलाश कर रही थी। राधेश्याम का कहना है कि चार दिन पहले मुरादाबाद से अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके बताया कि उनकी बाइक औरंगाबाद थाना पुलिस ने बरामद कर लिया है। अज्ञात व्यक्ति कोरियर बॉय है। उसने जानकारी देने की एवज में उसने तीन हजार रुपये भी ले लिया। वह पहचान करने के लिए औरंगाबाद थाना पहुंचे। पीड़ित का कहना है कि सिपाही के पास उनकी बाइक के कलर की बाइक है। लेकिन उसका नंबर प्लेट अलग है। वह बाइक का चेचिस नंबर नहीं देख सके। सिपाही का कहना है कि यह बाइक उसके मामा के लड़के की है। इसके बाद वह वापस लौट आए और सूरजपुर पुलिस को बताया। सूरजपुर कोतवाली के इंचार्ज प्रवीण यादव का कहना है कि मामले की जानकारी होने पर पुलिस बाइक की पहचान करने के लिए औरंगाबाद थाने गई है। यदि बाइक पीड़ित की होती है, तो उसे कोर्ट का ऑर्डर देना होगा और वह औरंगाबाद पुलिस से बाइक अपने कब्जे में लेकर पीड़ित को सौंपेंगे।
छात्रों ने दौड में लिया हिस्सा
ग्रेटर नोएडा।   एक्यूरेट इंस्टिट्यूट के छात्रों और प्रफेसर ने सोमवार को वल्र्ड ब्रदरहुड डे के अवसर पर दिल्ली के तालकटोर स्टेडियम में हुई दौड में हिस्सा लेकर मेडल और सर्टीफिकेट हासिल किए। दौड का शुभारंभ अभिनेता विवेक ओबराॅय ने किया। वहीं इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री डाॅ महेश शर्मा मौजूद रहे।
 हाईटेंशन तार टूटने से लगा जाम
ग्रेटर नोएडा।   जीटी रोड स्थित एनटीपीसी टी पॉइंट पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाया। बाद में तार बदला गया। जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर जीटी रोड एनटीपीसी टी पॉइंट पर हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया। इसके टूटने से बड़ा हादसा होने से बच गया। तार जीटी रोड पर गिरने
दोनों तरफ का वाहन रुक गए। वाहन रुकने से लंबा जाम लग गया। जाम लगने की सूचना किसी राहगिर ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाया। एसडीओ दादरी अमित पाल ने बताया कि जाम तार टूटने से नहीं लगा। एनटीपीसी टी पॉइंट पर सड़क टूटने के कारण जाम के हालात बने रहते हैं। तार टूटने की सूचना मिलने पर उसे तत्काल बदल दिया गया।
खुली मीटिंग का आयोजन
ग्रेटर नोएडा।   पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को यूटा की खुली मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता यूनाइटेड टीचर असोसिएशन गौतमबुद्धनगर के जिला अध्यक्ष घनानन्द शर्मा ने की। मीटिंग में एबीआरसी व बाबूओं की कार्यशैली व इनके दूारा किए जा रहे भ्रष्टाचार पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए टीचर्स सेे सहयोग की अपील की। वही जिला महामंत्री अशोक यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करना है तो सभी को एकजुट होना पडेगा, और सभी मिलकर संर्घष करेंगे।
महिला से रेप के प्रयास
ग्रेटर नोएडा।   सलारपुर कला गांव में महिला के साथ आरोपी रेप का प्रयास किया। आरोपी ने महिला को घर में अकेला देखकर कमरे में खींच लिया था। महिला के शोर मचाने पर पडोसियों ने आरोपी को पकडने का प्रयास किया मगर भाग गया। महिला के देवर ने रेप के प्रयास का आरोप लगते हुए गांव के एक आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट करके जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार सलारपुर कला गांव का रहने वाला किसान परिवार की महिला घर में अकेली काम कर रही थी। सोमवार करीब 11 बजे महिला के मकान का दरवाजा खटखटाया गया। महिला ने दरवाजा खोल दिया। युवक जबरन घर में घुस गया और दरवाजा बंद कर लिया। महिला के अंदर कमरे में खींचने लगा। महिला के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करने लगा। महिला ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर पडोस के लोग छत के रास्ते घर में पहुंचे। इस पर आरोपी दरवाजा खोल कर भाग निकला। इस मामले में गांव के ही मनोज के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी। जारचा कोतवाली के इंचार्ज प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी मनोज को महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोप में अरेस्ट करके जेल भेज दिया।
निकाली स्वच्छता व साक्षरता रैली
ग्रेटर नोएडा। बेसिक शिक्षा विभाग ने सोमवार को स्वच्छता व साक्षरता की रैली का आयोजन किया। रैली को बीएसए ने हरी झंडी दिखकर रवाना किया। बेसिक स्कूल के छात्र के रैली कस्बे के ठाकुरान, ब्रहमपुरी, गौतमपुरी, रेलवे रोड घनश्याम रोड तथा जीटी रोड होती हुई जीटी रोड स्थित बेसिक प्राइमरी पाठशाला पर समाप्त हुई। इस मौके पर बीएसए प्रवेश कुमार ने कहा कि स्वच्छ एव साझर समाज जागरूक नागरिक का निर्माण कर सकता है। लोगो को आपस में मिलकर अपने आस पास सफाई करनी चाहिए। और बच्चो का सफाई के लिए प्ररित करना रहना चाहिए। इस मौके पर दादरी ब्लॉक के एबीएसए हेमेन्द्र सिंह,बिसरख ब्लॉक के एबीएसए अरूण कुमार घनानन्द शर्मा, प्रमोद शर्मा, अशोक यादव, नरेश कौशिक, हेमलता शर्मा, विजय नागर, व सौरभ उपस्थित रहे।
स्टूडेंट्स ने किया प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा।   एमबीपीजी कॉलेज में इवनिंग क्लास न चलने पर स्टूडेंट्स ने कॉलेज के गेट पर नारेबाजी की। स्टूडेंट्स सीटो को लेकर पिछले कई दिनो से हंगामा कर रहे हैं। इस मामले में स्टूडेंटस प्रिसिंपल और तहसीलदार को भी ज्ञापन सौंप चुके हैं। जानकारी के अनुसार दादरी एमबीपीजी कॉलेज के प्रथम वर्ष के स्टूडेंटस ने इवनिंग क्लास के प्रवेश के लिए कॉलेज की प्रिसिंपल डॉ विमला वर्मा व तहसीलदार प्रवीण कुमार यादव को ज्ञापन सौंप चुके हैं। स्टूडेंटस का कहना है कि अगर इवनिंग क्लास चलाने की अनुमित नहीं मिला तो स्टूडेंटस जल्द ही कॉलेज में प्रिसिंपल, कुलपति व शिक्षमंत्री का पुतला फूकेंगे। स्टूडेंटस 5 सितंबर से इवनिंग क्लास के संघर्ष कर रहे हैं। छात्रसंध उपाध्यक्ष देवेन्द्र भाटी, सरीता भाटी, अविनाश कुमार, विकाश व अंकित सहित दर्जनो स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।
ग्रेनो से चोरी हुई बाइक बुलंदशहर में मिली
ग्रेटर नोएडा।   सूरजपुर एरिया से चार महीने पहले चोरी हुई बाइक बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना पुलिस ने बरामद कर लिया है। पीड़ित को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बाइक मिलने की सूचना दी और उसकी एवज में तीन हजार रुपये भी मांगा। पीड़ित का आरोप है कि बुलंदशहर पुलिस बाइक देने की एवज में पैसे मांग रही है। वहीं, सूरजपुर पुलिस का कहना है कि बुलंदशहर पुलिस पीड़ित को सीधे बाइक नहीं दे सकती है। बाइक लेने के लिए थाने की पुलिस भेजी गई है। जानकारी के अनुसार, हबीबपुर निवासी राधेश्याम शर्मा की बाइक 30 अप्रैल 2016 को सूरजपुर एरिया से चोरी हो गई थी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर बाइक की तलाश कर रही थी। राधेश्याम का कहना है कि चार दिन पहले मुरादाबाद से अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके बताया कि उनकी बाइक औरंगाबाद थाना पुलिस ने बरामद कर लिया है। जानकारी देने की एवज में उसने तीन हजार रुपये भी ले लिया। वह औरंगाबाद थाना पहुंचा, तो पता चला कि उनकी बाइक एक सिपाही लेकर चला रहा है। आरोप है कि सिपाही ने नंबर प्लेट भी बदल दी है। पुलिस ने बाइक देने से इनकार कर दिया। सूरजपुर कोतवाली के इंचार्ज प्रवीण यादव का कहना है कि पीड़ित की बाइक को औरंगाबाद पुलिस ने बरामद किया है, तो वह सूरजपुर पुलिस को कब्जे में देगी। पीड़ित को नियमानुसार नहीं दे सकती है। पीड़ित कोर्ट के आदेश को उन्हें देगा, जिसे औरंगाबाद पुलिस को दिखाया जाएगा और फिर बाइक मिलेगी। बाइक की पहचान करने के लिए पुलिस को भेज दिया गया है। यदि पीड़ित की बाइक होगी, तो उसे सुपूर्द कर दिया जाएगा।
रक्तदान शिविर में 38 लोगों ने किया रक्तदान
ग्रेटर नोएडा।   रोटरी क्लब की ओर से सेक्टर गामा-2 में रक्तदान शिविर लगाया। रक्तदान शिविर में 38 लोगों ने रक्त दान किया। रोटेरियन एमएल गुप्ता ने बताया कि रोटरी ब्लड बैंक नोएडा के अनुभवी डॉक्टर व टैक्निशियन की टीम की देखरेख में शिविर में लोगों ने रक्त दान किया। रोटरी क्लब के सेकट्ररी विनोद कसाना ने बताया कि रक्त दान शिविर में रोटरी क्लब के सदस्य, वकील, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के कर्मचारी व ग्रेटर नोएडा सब रजिस्ट्रार दफ्तर में रजिस्ट्री कराने पहुंचे लोगों ने भी रक्त दान किया। रोटरी क्लब के सदस्यों ने रक्तदान के फायदे भी लोगों को बताए। रक्त दान शिविर कार्यक्रम में शामिल लोगों में रोटरी क्लब के अध्यक्ष कपिल गुप्ता, एमपी सिंह,गिरीश जिंदल आदि शामिल थे।
वैष्णों देवी दर्शन करने गए टीचर के घर चोरी
ग्रेटर नोएडा।  बीटा-2 सेक्टर में रहने वाले एक टीचर के घर से चोरों ने ताला तोड़ कर नकदी, कीमती सामान सहित लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। टीचर फैमिली के साथ वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जम्मू गए थे। पुलिस पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नॉलेज पार्क स्थित एक कॉलेज में टीचर विकास सिंह वारणसी के रहने वाले हैं और फैमिली के साथ बीटा-2 सेक्टर में रहते हैं। उन्होंने बताया कि वह फैमिली के साथ वैष्णों देवी के दर्शन के लिए जम्मू गए थे। सोमवार को वह वापस लौटे, तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है। घर का सारा सामान बिखरा हुआ है और घर से जूलरी, 10 हजार कैश और कुछ कीमती सामान चोरी हो गए हैं। कासना कोतवाली इंचार्ज सुधीर कुमार त्यागी का कहना है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
डंफर को छुड़वाने आए ट्रक व बाइक जब्त
ग्रेटर नोएडा।  130 मीटर रोड़ पर अवैध खनन की सूचना पर एसडीएम सदर ने छापेमारी की। उन्होंने देवला के पास से मिट्टी से भरे डंफर को जब्त किया। डंफर को छुड़ाने के लिए आए लोगों के ट्रक और बाइक को जब्त किया है। हालाकि इन वाहनों में सवार लोग मौके से फरार हो गए। एसडीएम ने सूरजपुर कोतवाली में 4 अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है। एसडीएम सदर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि उनको 130 मीटर रोड़ के पास अवैध खनन होने की सूचना मिली। सूचना के अधार पर उन्होंने छापेमारी की। देवला गांव के पास से एसडीएम ने डंफर को जब्त किया। उन्होंने बताया कि डंफर को छुड़वाने आए लोगों के ट्रक और बाइक भी जब्त किया है। हालाकि उनमें सवार लोग फरार होने में कामयाब हो गए। एसडीएम की तरफ से ग्रेटर नोएडा कोतवाली में 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
आज बकरीद पर हाई अलर्ट रहेगी जिले की पुलिस
ग्रेटर नोएडा।    बीते साल बकरीद के दौरान बीफ खाने की अफवाह को लेकर इखलाक की पीट-पीट कर की गई हत्या के बाद हुए बवाल से सबक लेते हुए जिले की पुलिस इस बार हाई अलर्ट पर रहेगी। एसएसपी धर्मेंद्र सिंह ने रविवार देर रात जिले के सभी थाना इंचार्जोंे के साथ मीटिंग की और बकरीद के दौरान बवाल होने पर एरिया ऑफिसर को जिम्मेदार मानते कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जबकि बिसाहड़ा के लिए जारचा कोतवाली में अतिरिक्त पीएसी तैनात की गई है। बता दें कि 28 सितंबर 2015 को बकरीद के दिन बीफ का मांस खाने की अफवाह के चलते जारचा कोतवाली एरिया में स्थित बिसाहड़ा निवासी इखलाक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। बिसाहड़ा कांड से चर्चित इस वारदात की लपटें आज भी रह-रह कर उठ जाती हैं। साल भर बाद मंगलवार को एक बार फिर बकरीद मनाई जाएगी। रविवार रात एसएसपी धर्मेंद्र सिंह ने सूरजपुर स्थित पुलिस ऑफिस में जिले भर के पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग करके आवश्यक निर्देश दिए। एसपी देहात अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस बीते साल हुए बिसाहड़ा कांड से सबक लेते हुए इस बार हाई अलर्ट पर रहेगी। सभी थाना इंचार्जों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपनी एरिया में सुबह से ही अलर्ट रहें। सभी को मोबाइल ऑन रखने के साथ अपनी एरिया के बीट अधिकारी के साथ कोआर्डिनेशन रखने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी ने बताया कि बकरीद के दौरान जिस थाना एरिया में बवाल या दंगे की शिकायत मिलती है, तो उसके लिए थाना इंचार्ज और बीट का दरोगा जिम्मेदार होगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
किसानों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
ग्रेटर नोएडा। कांग्रेस नेता विरेंद्र सिंह गुड्डू के नेतृत्व में सोमवार को बादलपुर के 65 किसानों ने कलेक्ट्रेट में डीएम एन पी सिंह के नाम एक ज्ञापन सौंपकर गांव की जमीन अधिग्रहण निरस्त करने की मांग की है। किसानों का आरोप है कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने बादलपुर में जमीन अधिग्रहण सिर्फ कुछ प्रभावशाली लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए किया है। अथॉरिटी ने साल 2009 में गांव की जमीन अधिग्रहित की थी।
ठगी करने वाले को तीन दिन की और रिमांड मिली
ग्रेटर नोएडा।  नौकरी दिलाने के नाम पर पूणे के युवक से 60 हजार रुपये की ठगी करने वाले अरेस्ट आरोपी की महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने तीन दिन की और रिमांड ले लिया है। आरोपी ने साइट हैकर के नाम का खुलासा किया है, जिसे अरेस्ट करने के लिए यह रिमांड ली गई है। बता दें कि बीते सप्ताह पुणे पुलिस ने कासना कोतवाली पुलिस की मदद से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी मोहम्मद रियाज निवासी बिहार को अल्फा कमर्शल बेल्ट से अरेस्ट किया था। आरोपी दिल्ली में रहकर ठगी करता है और अपना अकाउंट ग्रेटर नोएडा में खुलवा रखा है। पुलिस उसे 3 दिन की रिमांड पर लेकर गई थी। एसआई एस.जे. कदम ने बताया कि पुणे निवासी अतुल केदार ने भारतीय विद्यापीठ थानेे में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी ने मोटर कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 60 हजार रुपये ऐंठ लिए थे। आरोपी ने तीन दिन की पूछताछ में साइट हैक करके पीड़ित का नंबर प्राप्त करने वाले आरोपी की जानकारी दी है। आरोपी की अरेस्टिंग के लिए पुलिस ने कोर्ट से तीन दिन की और रिमांड प्राप्त कर ली है।

About Laharen Aaj Ki

Laharen Aaj Ki is a leading Hindi News paper, providers pure news to all Delhi/NCR people. Here we have started our online official web site for updating to our readers and subscribers with latest News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*