28-3-18-एजेंसी-दुनिया–उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन रविवार से तीन दिवसीय चीन के दौरे पर पहुंचे..इस दौरान किम ने परमाणु प्रसार को रोकने का संकल्प लिया है… इसके बदले में चीन ने उत्तर कोरिया के साथ संबंध मजबूत करने का वादा किया… 2011 में सत्ता में आने के बाद यह उनका पहला विदेश दौरा बताया जा रहा है… इसे अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच होने वाली वार्ता की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है…
