17/03/018/नोएडा /सेक्टर-78 स्थित सनसाइन हिलियोज सोसायटी में कूड़ा अब बड़ी समस्या नहीं बनेगा। यहां के रेजिडेंट्स ने शुक्रवार से कचरे के निपटारे के लिए एक खास पहल शुरू की है। यहां पूरी सोसायटी का कूड़ा अलग करने के बाद उसे (सेग्रीगेट) विशेष प्रकार के डस्टबिन में डालकर खाद बनाई जाएगी। इससे बनने वाली खाद को सोसायटी के ही पेड़-पौधों में डाला जाएगा।आरडब्ल्यूए और यहां के एक्टिव महिला ग्रुप की पहल पर पूरी सोसायटी में हर घर में दो-दो डस्टबिन रखवाए गए हैं। सोसायटी के हर एक फ्लोर पर कूड़े को अलग-अलग करने का काम (सेग्रीगेशन) का कार्य सफलतापूर्वक चले इसकी जिम्मेदारी महिलाएं संभालेंगी। इन डस्टबिन में एक में किचन का गीला और दूसरे में सूखा कचरा डाला जाएगा। इसके बाद कचरे को एक विशेष प्रकार के एरोबिन डस्टबिन में डाला जाएगा। यह डस्टबिन एक निजी कंपनी ने अपने सीएसआर एक्टिविटी के तहत सोसायटी को दी है। 500 किलो की क्षमता वाले इस हवादार डस्टबिन में गीला वेस्ट डालने के बाद 40 दिन में अपने आप खाद बनकर तैयार हो जाएगी। खाद बनाने की प्रक्रिया के लिए इस डस्टबिन में रोलर लगे हुए हैं जो स्वत चलते रहेंगे। शुक्रवार को इस मशीन के उद्घाटन के मौके पर नोएडा अथॉरिटी के प्रॉजेक्ट इंजीनियर (हेल्थ) आर. एस. यादव, सोसायटी के रेजिडेंट्स व डस्टबिन देने वाली संबंधित कंपनी के लोग मौजूद थे।