26/10/2016/ग्रेटर नोएडा। दनकौर सिटी में स्थित श्री द्रोणाचार्य पीजी काॅलेज में मंगलवार को दिवाली के मददेनजर छात्राओं ने रंगोली, दीप और थाल सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्र्रतियोगिता में दर्जनों छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें विजेता छात्राओं को काॅलेज स्टाॅफ ने सम्मानित भी किया।
श्री द्रोणाचार्य पीजी काॅलेज में हुई दीप और थाल सज्जा प्रतियोगिता में ग्रुप एफ की छात्राऐं किरन, सारिका और बबली पहले स्थान पर आई। साथ ही ग्रुप ए की छात्राऐ प्रिया, अंजू, आशा और मंजू दूसरे नंबर पर आई। वही, ग्रुप बी की ज्योति, पूजा, नाजिमा और नकुल की छात्राएंे तीसरे स्थान पर रही। साथ ही रंगोली प्रतियोगिता में रिंकी पहले, सोनम दूसरे और मोनिका नागर तीसरे नंबर पर रही। जिनको प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने विजेता घोषित करते हुए सम्मानित भी किया। इस मौके पर काॅलेज के पिं्रसिपल दुष्यंत कुमार, एसपी द्विवेदी, आशुतोष, जितेंद्र, अमित, करन नागर, अजय कुमार और संजय शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।