वायवा और प्रैक्टिकल के नहीं पहुंच रहे हैं नम्बर
गाजियाबाद:विवि के बार-बार निर्देश के बाद भी कालेज समय से प्रयोगात्मक और मौखिक परीक्षा के अंक नहीं भेज रहे, जिससे रिजल्ट नहीं घोषित हो पा रहा है। अभी तक मुख्य परीक्षा में बीकाम रेगुलर, प्राइवेट, एमकाम का रिजल्ट घोषित कर चुका है। एमए में सारे विषय के रिजल्ट तैयार हैं। बीएससी का भी रिजल्ट तैयार है, लेकिन कालेजों ने प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक नहीं भेजे, जिसकी वजह से विवि रिजल्ट नहीं घोषित कर पा रहा है। यह स्थिति तब है जब कई बार विवि के कुलपति की ओर से कालेजों को निर्देश दिए जा चुके हैं। कालेजों से प्रयोगात्मक और मौखिक परीक्षा के अंक मिलने में हो रही देरी को देखते हुए विवि परीक्षकों की तैनाती की प्रक्रिया को बदलने पर विचार कर रहा है। अगले साल से सभी विषयों की प्रयोगात्मक और मौखिक परीक्षा एक निर्धारित तिथि पर कराने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए परीक्षकों का पैनल भी तैयार किया जाएगा।